एप्पल आईफोन को बनाने के असली खर्च को जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं आईफोन बहुत ही महंगी होते हैं और अभी के लेटेस्ट आईफोन की कीमत ₹80000 से लेकर ₹200000 तक है लेकिन । आप हैरान हो जाएंगे कि इनको बनाने की असली कीमत हम से ली जा रही है कीमत के आधे भी नहीं है । एक कंपनी के अनुसार एक फोन को बनाने में मात्र ₹20000 खर्च होते हैं ।
I Fixit नाम की कंपनी ने एप्पल आईफोन के सारे पूर्वजों का विश्लेषण किया, उससे यह पता चला कि आईफोन एक्स एस को बनाने में मात्र ₹25000 के पुर्जे लगे हैं जो कि हम चली गई कीमत से बहुत कम है । इसी तरह आईफोन सिक्स की कीमत मात्र ₹14000 थी लेकिन दूसरी करो हमसे उस फोन के ₹50000 लिए जा रहे थे ।

एप्पल आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और एप्पल इसमें नए नए फीचर्स डालते रहता है जिसके कारण इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाती है लेकिन फिर भी 25000 रुपए की पुर्जो के साथ एक आई फोन की कीमत ₹50000 से ज्यादा नहीं हो सकती है । दूसरी तरफ अमेरिका में एप्पल आईफोन की कीमत भारत के मुकाबले बहुत ही कम है ।

Previous Post Next Post