रेडमी के आने वाले इस फोन में होगा फ्लिप कैमरा मैकेनिज़्म, लेकिन कीमत है मात्र इतनी

रेडमी एक नए सिरीज़ की शुरुआत करने जा रहा है। इस सीरीज का नाम CC रखा गया है। इस फोन को ख़ासकर युवावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फोन का नाम Mi CC9 होगा।
Mi CC9 स्मार्टफोन के फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में कोई नॉच नहीं मौजूद है, निचले हिस्से पर भी ना के बराबर बेजल है। संभव है कि यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगी। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा और 4000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 27W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं तीसरा लेंस 12-मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा ही फ्लिप करके आगे की तरफ घूम जाएगा और सेल्फी लेने का कार्य करेगा।
शाओमी के Mi CC9 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 अर्थात 26,200 रुपये है, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 अर्थात 28,200 रुपये है और 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 अर्थात 31,300 रुपये है।

शाओमी के Mi CC9e के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 अर्थात 19,200 रुपये और 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 करीब 22,200 रुपये है।

Previous Post Next Post