चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने अपनी रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया Redmi Note 6 Pro पिछले रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरियंट है। रेडमी नोट 6 प्रो को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 6 प्रो की खासियत की बात करें तो फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा, नॉच डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि फोन को Xiaomiकी थाइलैंड की वेबसाइट पर भी लिस्ट नहीं किया गया है लेकिन आधिकारिक मी फोरम पर इसे देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के पहले ही दुबई में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की खबरें आ चुकी हैं। शाओमी का रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में शामिल है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro को पेश कर दिया गया है। चीनी कंपनी के इस लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन से थाइलैंड में पर्दा उठाया गया है। बता दें कि शाओमी का यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। नया Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन कई मामलों में पुराने हैंडसेट का अपग्रेड हैं। यह डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप, 19:9 नॉच डिस्प्ले, बेहतर रियर सेंसर, बड़े डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर से लैस है। हालांकि, Redmi Note 6 Pro में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो पुराने फोन का भी हिस्सा था। मज़ेदार बात यह है कि Xiaomi ने अभी तक रेडमी नोट 6 प्रो को चीन या अन्य मार्केट में लॉन्च करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस फोन को Xiaomi Thailand की वेबसाइट पर भी नहीं लिस्ट किया गया है। लेकिन यह कंपनी के आधिकारिक मी फोरम पर सार्वजनिक कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यह स्मार्टफोन दुबई में पहले से उपलब्ध है। लेकिन इस मार्केट में भी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro: कीमत
रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 15,700 रुपये रखी गई है। अभी फोन के दूसरे वेरियंट्स का पता नहीं चला है। फोन ब्लू, ब्लैक, रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में थाइलैंड में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी एक मी सेल्फी स्टिक या मी वाई-फाई रिपीटर मुफ्त दे रही है। भारत में फोन को लॉन्च किए जाने से संबंधित अभी कोई जानकारी नहीं है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। संभव है कि इसके और वेरिएंट भी होंगे, लेकिन उन्हें अभी नहीं लॉन्च किया गया है।