मुंबई। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया भारत में कल नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को कल लॉन्च करने वाली है। नई जनरेशन मॉडल को कंपनी ने 2018 EICMA मोटर शो में पहल बार पेश किया था जहां इस बाइक में किये गए बदलाव देखने को मिले थे। नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को कई अपडेट के साथ लाया जा रहा है। इसके साथ ही कई फीचर्स व उपकरण भी जोड़े गए है। कई डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से शुरू कर दी गयी है।
नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर ने नए अपडेट के तहत रिडिजाइन एलईडी हेडलैंप लगाए है जो कि पुराने जनरेशन मॉडल से बहुत अलग है। लुक के मामलें में नई जनरेशन मॉडल बहुत कॉम्पैक्ट व तेज दिखाई पड़ता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नए टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है।
साथ ही नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, शिफ्ट असिस्ट प्रो व एडजस्टेबल इंजन ब्रेकिंग जोड़े गए है। जो कि इस सुपर बाइक को फीचर्स व हैंडलिंग के मामलें में पहले से बेहतर बनाते है। नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में सबसे बड़े बदलाव के रूप में इसके इंजन में लाया गया है, यह इंजन पहले से अधिक पॉवर व टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 999cc इंजन लगाया गया है तथा इस इंजन में बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम तकनीक का प्रयोग किया गया है।
नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर का यह इंजन 204 बीएचपी व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है तथा बाई डिरेक्शन क्विक शिफ्टर तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसका इंजन का वजन पहले से 4 किलोग्राम कम तथा बाइक का वजन 11 किलोग्राम कम है।
बीएमडब्ल्यू से इस नए जनरेशन मॉडल में चार राइडिंग मोड रेन, रोड, डायनामिक, रेस दिया गया है जिसे रेडर अपनीं जरूरतों के अनुसार कभी भी बदला सकता है। कंपनी इसके साथ ग्राहकों को एम पैकेज उपलब्ध करवा रही है जिसकी मदद से व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रो तथा अतिरिक्त राइडिंग मोड जोड़े जा सकते है।
वर्तमान में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को 18.05 लाख रुपयें में उपलब्ध करवा रही है लेकिन नई जनरेशन मॉडल में नए अपडेट की वजह से इसकी कीमत बढ़ायी जा सकती है। यह भारत में यामाहा YZF-R1, सुजुकी GSX-R1000, होंडा CBR1000R जैसी वाहनों को टक्कर देगी।